गुरदीप सिंह झोरडऱोही ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

0
346
Strict action against those who create hurdles in elections

सतीश बंसल, सिरसा: 

श्रीनगर में 2 नवंबर को आयोजित 31वीं वुशू राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गांव झोरडऱोही के गुरदीप सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया। कांस्य पदक जीतकर लौटे गुरदीप सिंह व कोच अमरजीत का शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। गुरदीप सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को श्रीनगर में वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सिरसा के तीन प्रतिभागियों आशीष कुमार व हरपाल बेगू के साथ-साथ उन्होंने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कांस्य पदक पर कब्जा किया। सोमवार को सिरसा लौटने पर महावीर गोदारा प्रधान वुशू संघ सिरसा, अमर साहुवाला चेयरमैन वुशू संघ, डा. जगतदीप सिंह, प्रदीप मलिक, वीरेंद्र तिन्ना, राजीव बागड़ी, गौरव जैन ने उनका फूल मालाओं से स्वागत कर हौंसलाफजाई की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में पुलिस सक्ष्म, तैयारियां पूरी :एस एस भौरिया

Connect With Us: Twitter Facebook