Aaj Samaj (आज समाज), Street Vendors Of Old Sabzi Mandi Karnal, करनाल,19 जुलाई (प्रवीण वालिया):
ओल्ड सब्जी मंडी के स्ट्रीट वैंडर मुगल कैनाल फेज-2 की खाली जगह पर शिफ्ट किए जाएंगे। इसकी प्लानिंग के लिए बुधवार को जिला के आला अधिकारी उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के साथ महापौर रेनू बाला गुप्ता ने इस क्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर बड़ी संख्या में स्ट्रीट वैंडर सब्जी-फल की ब्रिकी कर रहे थे। देखा जाए तो स्ट्रीट वैंडर ओल्ड सब्जी मंडी और इसके साथ नेहरू पैलेस, कर्ण गेट तथा ओल्ड एम.सी. बिल्डिंग स्थल तक फैले हुए हैं। अब यह सभी मुगल कैनाल फेज-2 पर शिफ्ट किए जाएंगे।

वास्तव में ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र में स्ट्रीट वैंडरों की मौजूदगी से यहां के दुकानदारों को कठिनाई होती है और ट्रैफिक व्यवस्था के प्रभावित होने से जाम की स्थिति भी बन जाती है। ओल्ड सब्जी मंडी में नगर निगम की ओर से पार्किंग की एंट्री और एग्जिट भी एक ही है, इससे वाहन चालकों को भी दिक्कत होती है। इन सब चीजों का जायजा लेकर उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही इसका अच्छे से समाधान करेंगे और इसके लिए यहां के सभी स्ट्रीट वैंडरों को मुगल कैनाल फेज-2 पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त और महापौर से विचार विमर्श कर कहा कि नगर निगम फेज-2 की इस जगह पर साफ-सफाई ओर लेवलिंग करवाकर इस पर टाईलें लगा दी जाएं।

सडक़ पर लगाई जाएंगी तिरंगा लाईटें

जिला पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र से रेहडिय़ों के मुगल कैनाल पर शिफ्ट हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो जाएगी, भीड़ से निजात मिलेगी और जाम नहीं लगेंगगे। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि सौंदर्यकरण की दृष्टिï से इस सडक़ पर तिरंगा लाईटें लगाई जाएंगी। अधिकारियों के साथ शहर के समाजसेवी बृज गुप्ता भी मौजूद थे। दोनो ओर सी.सी. से बनेंगी- मुगल कैनाल फेज-1 की सडक़ों के दिन बहुरेंगे। दोनो ओर सीमेंट कंक्रीट की सडक़ें बनाई जाएंगी। नगर निगम की ओर से इस कार्य के लिए 2 करोड़ 43 लाख रुपये का टैण्डर ओपन किया गया है।

उम्मीद है कि अगले एक पखवाड़े के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। आज के दौरे में शामिल आला अधिकारियों ने मुगल कैनाल की सडक़ों का भी निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने बताया कि मुगल कैनाल के दोनो ओर की सडक़ें सीमेंट कंक्रीट की होंगी, पानी निकासी के लिए ड्रेन चैनल होंगे, सडक़ को सुरक्षित बनाने वाली कैटआई व रिफ्लेक्टर लगेंगे तथा थर्मोप्लास्टिक पेंट से जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाएंगी। इससे मुगल कैनाल पर मौजूद दुकानदारों और यहां आने वाले ग्राहकों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि मुगल कैनाल रोड पर नागपाल मोबाईल शॉप को जाने वाली सडक़ के किनारे मौजूद सांझी साईकिल के पुराने स्टैण्ड को हटाकर स्पेस खाली किया जाएगा, इस पर लोग अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।

जाम से मिलेगी मुक्ति-

दौरे में मौजूद महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बताया कि ओल्ड सब्जी मंडी क्षेत्र की रेहडिय़ां हटने से यहां की व्यवस्था में सुधार होगा। दुकानदारों को राहत मिलेगी और प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। अधिकारियों के दौरे में उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा तथा मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र चोपड़ा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : IPS Dr. Akhil Chaudhary ने संभाला एसएसपी नवांशहर का कार्यभार

यह भी पढ़ें : Most Wanted Accused Arrested : हत्या करने के मामले में हथियार सप्लाई करने वाला फरार मोस्ट वांटेड आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook