विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस का वादा
Delhi Political News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की आहट में एक बार फिर से जनता के साथ वादों का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली न्याय यात्रा निकाल रहे दिल्ली कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने इस बार जनता से वादा किया है कि यदि दिल्ली में उनकी सरकार आती है तो वे दिल्ली स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट 2014 को लागू करेंगे।
उन्होंने कहा कि लाखों रेहड़ी फड़ी वालों की अजीविका सुरक्षित करने के लिए यह जरूरी है। देवेंद्र यादव ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सैकड़ों रेहड़ी संचालकों से बात की है और उनमें भविष्य को लेकर असुरक्षा को महसूस किया है। देवेंद्र यादव ने कहा कि हम इन लाखों परिवारों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए स्ट्रीट वेंडिंग एक्ट को लागू करेंगे ताकि इन लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट लाई जा सके।
आप और भाजपा ने नहीं निभाई जिम्मेदारी
देवेन्द्र यादव ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत वेंडिग जोन बनाकर लाईसेंस देने का काम आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को करना था और दिल्ली नगर निगम द्वारा टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करके जोन लेवल पर सर्वें का काम करना था जो सहीं ढ़ंग से आज तक नही हो सका।
यादव ने कहा कि भाजपा ने भी पीएम स्वनिधी योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर को गुमराह करने के लिए सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग की जगह लेटर ऑफ रिकोमेंडेशन जारी किया। अनुमानित 8 लाख रेहड़ी पटरी विक्रेताओं में से स्वनीधि योजना के अंतर्गत सिर्फ 1.62 लाख को ही एलओआर मिला। जब तक दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम राजधानी में टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करके सर्वें का काम संपन्न नहीं कराती और रेहड़ी पटरीवालों को लाइसेंस जारी नही होते तब तक रेहड़ी पटरी कानून को जमीनी स्तर पर लागू नही किया जा सकता।
ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : युवक ने नर्सिंग अटेंडेंट को बनाया हवस का शिकार
ये भी पढ़ें : Delhi CM News : सरकार बजट का बड़ा हिस्सा शिक्षा पर खर्च कर रही : आतिशी
कांग्रेस हमेशा गरीबों, मजदूरों के साथ
देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की शुरू से ही विचारधारा रही है कि गरीब और मजदूर वर्ग का कल्याण किया जाए। उन्होंने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है उसने ऐसी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की है जिसका लाभ इन वर्गों को मिला है लेकिन भाजपा और आम आदमी पार्टी ने इन वर्गों के हक छीने हैं जिससे आज दिल्ली की जनता में मायूसी छाई हुई है।
ये भी पढ़ें : Delhi Pollution News : यमुना में प्रदूषण, एमसीडी और डीजेबी पर 50 करोड़ जुर्माना
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : कुछ हद तक साफ हुई हवा, एक्यूआई 400 से नीचे आया