आज समाज डिजिटल, अंबाला:
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के तत्वावधान में पॉक्सो एक्ट पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल छावनी का एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल था। इसमें कॉलेज के अलावा रेडक्रॉस सोसायटी और मास कम्युनिकेशन विभाग ने सहयोग दिया। इसमें आर्गनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस ने भी सहयोग दिया।
नुक्कड़ नाटक से दिया ज्ञान
महाविद्यालय रेडक्रॉस सोसाइटी के समन्वयक डा. राकेश कुमार ने बताया कि इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समझाया कि पॉक्सो एक्ट बच्चों के लिए अच्छा माध्यम है। नाटक से बताया कि यौन अपराध केवल लड़कियों के साथ ही नहीं होता, अपितु लड़कों के साथ भी होता है। अगर ऐसा किसी के साथ भी होता है तो किसी भी बच्चे को यह बाते बताते हुए शर्माना नहीं चाहिए। अगर बच्चे शर्माएंगे तो अपराध बढ़ेगा।
पॉक्सो एक्ट के तहत होनी चाहिए कार्रवाई
मास कम्युनिकेशन विभाग के सहायक प्रवक्ता अनिल कुमार यादव ने बच्चों को बताया कि अगर कोई भी आपका मित्र आपको गलत तरीके से स्पर्श करता है तो इसकी शिकायत करें। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों में समझाया कि किस तरह से आप एक अच्छे और बुरे स्पर्श में अंतर कर सकते है। विद्यालय के चेयरमैन उमा कांत ने नुक्कड़ नाटक टीम को बधाई दी कि उन्होंने नाटक करने के लिए यह विषय चुना और उनके विद्यालय में इसका आयोजन किया गया।
शोषण के प्रति रहना होगा जागरूक: प्रिंसिपल
उन्होंने भविष्य में भी इसका आयोजन अपने विद्यालय में करने के लिए कहा। विद्यालय के प्राचार्य शशि शर्मा ने कहा कि आज के समय में यह आवश्यक है कि इस तरह के विषयों को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाए जीएमएन कॉलेज के नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा यह जागरूकता का कार्यक्रम विद्यालय में किया इसके लिए वह धन्यवादी हैं। उन्होंने नाटक के निर्देशक अंकुर मिश्रा को इसके लिए विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने यह नाटक तैयार कराया।
इन लोगों ने दिया योगदान
नुक्कड़ नाटक की टीम में विशेष सहगल, रमन, रश्मि , राहुल, रूपाली अवनी, शगुन, रितिका, तनु , साहिल व अमन रहे। इस कार्यक्रम हमें रेड रिबन क्लब के समन्वयक डॉ प्रवेश कुमार व डॉ चंद्रपाल पूनिया का विशेष सहयोग रहा।
ये भी पढ़ें : बारिश और तूफान, बिजली से 2 झुलसे, महिला की मौत, लेह-मनाली हाईवे जाम
ये भी पढ़ें : टीका न लगाने वाले बच्चे भी आ सकेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग