Aaj Samaj (आज समाज),Street Lights,पानीपत : हिमांशु शर्मा ने स्ट्रीट लाइटों के ठीक ना होने से परेशान होकर बंद पड़ी लाइटों पर काला कपड़ा बांध फूलों का हार डाला। वार्ड 4 देव मंदिर के पास पिछले 2 महीने से स्ट्रीट लाइटें खराब है लाइन मैन, सुपरवाइजर, जेई, ठेकेदार सभी को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं हुई लाइट ठीक हिमांशु शर्मा ने अपने साथियों के साथ स्ट्रीट लाइटों पर काला कपड़ा बांधकर फूलों का हार चढ़ाया। निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण सारा शहर परेशान है शहर की लगभग 70 परसेंट लाइटें बंद पड़ी जनता दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है निगम अधिकारियों को शहर में घूम कर शहर के हालात को देखना चाहिए जल्द से जल्द बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाएं। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, गगन बजाज, अनिल शर्मा, परवीन, अमित गुलाटी, आयुष, विक्की सरोहा, धनंजय सिंगला, रजनी पोपली, राज बाला शर्मा, शकुंतला देवी, कैलाशो देवी, सरोज गुप्ता, बाला सनी, ईलम चंद सिंह, सुधीर मलिक, एडवोकेट प्रवीण शर्मा मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Maharaj Shri Das Mohit Kaushi : आत्मा और परमात्मा का मिलन है महारास :- दास मोहित कौशिक
यह भी पढ़ें : MP Naib Singh Saini and MLA Leela Ram : सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने की धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत