Street Lights : हिमांशु शर्मा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों पर काला कपड़ा बांध फूलों का हार डाला

0
231
Street Lights
स्ट्रीट लाइटों पर काला कपड़ा बांध फूलों का हार डालते हिमांशु शर्मा
Aaj Samaj (आज समाज),Street Lights,पानीपत : हिमांशु शर्मा ने स्ट्रीट लाइटों के ठीक ना होने से परेशान होकर बंद पड़ी लाइटों पर काला कपड़ा बांध फूलों का हार डाला। वार्ड 4 देव मंदिर के पास पिछले 2 महीने से स्ट्रीट लाइटें खराब है लाइन मैन, सुपरवाइजर, जेई, ठेकेदार सभी को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी नहीं हुई लाइट ठीक हिमांशु शर्मा ने अपने साथियों के साथ स्ट्रीट लाइटों पर काला कपड़ा बांधकर फूलों का हार चढ़ाया। निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण सारा शहर परेशान है शहर की लगभग 70 परसेंट लाइटें बंद पड़ी जनता दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है निगम अधिकारियों को शहर में घूम कर शहर के हालात को देखना चाहिए जल्द से जल्द बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाएं। इस मौके पर हिमांशु शर्मा, गगन बजाज, अनिल शर्मा, परवीन, अमित गुलाटी, आयुष, विक्की सरोहा, धनंजय सिंगला, रजनी पोपली, राज बाला शर्मा, शकुंतला देवी, कैलाशो देवी, सरोज गुप्ता, बाला सनी, ईलम चंद सिंह, सुधीर मलिक, एडवोकेट प्रवीण शर्मा मौजूद रहे।