‘Stree 2’ Updates: फिल्म ने 7वें दिन भी छप्परफाड़ कमाई कर बढ़ाया दूसरी फिल्मों का दर्द

0
228
'Stree 2’ Updates फिल्म ने 7वें दिन भी छप्परफाड़ कमाई कर बढ़ाया दूसरी फिल्मों का दर्द
'Stree 2’ Updates : फिल्म ने 7वें दिन भी छप्परफाड़ कमाई कर बढ़ाया दूसरी फिल्मों का दर्द

‘Stree 2’ Box Office Collections, (आज समाज), मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स आफिस पर लगातार बुलंदियां छू रही है। इस फिल्म के लिए भारत ही नहीं दुनियाभर में लोगों का क्रेज कम नहीं हो रहा है। 7वें दिन इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने बॉक्स आफिस पर अच्छी कमाई की है।

लोगों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह

छुट्टी ही नहीं बल्कि वर्किंग डेज पर भी इस फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। वीकडे होने के बाद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही है। फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन छप्परफाड़ कमाई कर दूसरी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए उनका सिरदर्द बढ़ा दिया है।

बुधवार को 20 करोड़ का कारोबार

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, 50 करोड़ी फिल्म इस मुवी ‘स्त्री 2’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को 20 करोड़ का कारोबार किया है और अब यह 300 करोड़ के जादुई आकड़े से केवल इंच भर दूर है। इसी के साथ ‘स्त्री 2’ न् का भारत में 7 दिन का कुल कलेक्शन अब 275.35 करोड़ रुपए हो गया है।

इस वर्ष की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी

‘स्त्री 2’ इस वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने दंगल, चेन्नई एक्सप्रेस और टाइगर 3 सहित कई फिल्मों के 7वें दिन के कलेक्शन के रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया है। आमिर खान की ‘दंगल’ का सातवें दिन का कलेक्शन 19.89 करोड़ रुपए था। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने सातवें दिन 18.25 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, ‘द कश्मीर फाइल्स’ का सातवें दिन का कलेक्शन 18.05 करोड़ रुपये रहा था। ‘स्त्री 2’की सातवें दिन की कमार्ठ 20 करोड़ रुपए है।

पहले दिन कमाए 51.8 करोड़ रुपए

बता दें कि रिलीज के पहले दिन‘ स्त्री 2’ की कमाई 51.8 करोड़ रुपए रही। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 31.4 करोड़ कमाए। तीसरे दिन 43.85 करोड़, चौथे दिन ‘स्त्री 2’ ने 55.9 करोड़ रुपए का कारोबार किया। पांचवें दिन यानी पहले सोमवार को ‘स्त्री 2’ ने 38.1 करोड़ कमाए। वहीं, छठे दिन 25.8 करोड़ की कमाई की।