Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: फरीदाबाद जिले के गाजीपुर इलाके में आज एक आवारा कुत्ते ने एक के बाद एक तीन बच्चों को अपना निशाना बना डाला। जिसके चलते तीनों बच्चों को काफी गहरे जख़्म बने हैं। जिन्हें आनन फानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए। लेकिन डॉक्टरों ने एक बच्ची की काफी गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। गंभीर रूप घायल ईशाना (10) के दादा नवाब ने बताया कि उनकी पोती घर के बाहर खेल रही थी कि तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी बाजू और उसके होंठ को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला। जिसे वह बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज करने के लिए लेकर पहुंचे थे। इस हमले के बाद बच्ची काफी डरी हुई थी। उसके चेहरे से काफी खून बह रहा था। डॉक्टरों ने उन्हें कहा कि कुत्ते के कांटने से बच्ची के चेहरे पर काफी गहरे जख़्म हैं, जिसके चलते बच्ची को बादशाह खान सिविल अस्पताल में मिलने वाला टीका काम नहीं करेगा। बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।

पड़ोस में खेल रहे दो बच्चों को भी काटा

दूसरी घटना ईशाना के पड़ोस में ही खेल रहे दो बच्चों पर कुत्ते ने हमला कर दिया। जिसके चलते उन्हें भी काफी गहरे जख़्म बने हैं। इस मामले में दोनों बच्चों के पिता ने बताया कि उनका 12 वर्ष से बेटा प्रिंस और 7 वर्ष की बेटी गुंजन घर के बाहर ही बैठे थे कि अचानक से कुत्ते ने उनकी छोटी बेटी गुंजन पर हमला कर दिया। कुत्ते का हमला होता देख उनका बड़ा बेटा 12 वर्षीय प्रिंस अपनी बहन को बचाने के लिए दौड़ा। इसके बाद कुत्ते ने उसे पर भी झपट्टा मारते हुए, उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद बादशाह खान सिविल अस्पताल में बच्चों को लेकर पहुंचे, तो पता चला कि उनके ही पड़ोस की रहने वाली ईशाना को भी इस कुत्ते ने नोच लिया है। वह चाहते हैं कि नगर निगम ऐसे आवारा कुत्तों को पकड़ कर शहर से बाहर छोड़ दे ताकि कुत्तों के हमले से बचा जा सके।