झज्जर में आतंक का पर्याय बनते जा रहे हैं आवारा पशु

0
504
cows
cows
धीरज, झज्जर :
शहर के छावनी मोहल्ले में उस वक्त हद हो गई जब लड़ते हुए दो आवारा सांड एक व्यक्ति के घर में घुस गए। गनीमत यह रही कि परिवार किसी तरह खुद की सुरक्षा करने में कामयाब हुआ और कमरे से समय रहते निकल गया। पीड़ित ने बताया कि आवारा पशु लड़ते हुए एकदम से उनके कमरे में घुस आए। परिवार ने किसी तरीके से अपनी जान बचाई है और उन्हें बहुत नुक्सान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि आवारा पशुओं का कुछ ना कुछ किया जाए क्योंकि आज उनके परिवार की सुरक्षा खतरे में थी। लेकिन प्रशासन आवारा पशुओं को लेकर कोई भी सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है।