Dastan E Rohnaat

अंग्रेजों की बर्बरता का गवाह रहे रोहनात गांव पर बने नाटक ‘दास्तान ए रोहनात’ को हरियाणा के घर-घर पहुंचाने की पहल
स्कूली पाठ्यक्रम में भी शामिल होगी रोहनात गांव की कहानी
आज समाज डिजिटल, चण्डीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार ने देश की आजादी के 75वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम को चिरस्थाई यादगार का रूप देते हुए अंग्रेजों की बर्बरता का गवाह रहे भिवानी जिले के रोहनात गांव पर बने नाटक ‘दास्तान ए रोहनात’ को हरियाणा के घर-घर पहुंचाने की पहल की है । अब इस नाटक का मंचन सभी 22 जिलों में करवाया जाएगा।

Dastaan E Rohnaat

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप ‘रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट’ के माध्यम से इस गांव को एक नया रूप दिया जाएगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने स्कूली पाठ्यक्रमों में रोहनात गांव की कहानी को शामिल करवाने तथा गांव में एक अकादमी की स्थापना करने की घोषणा भी की है।

Dastaan E Rohnaat

उल्लेखनीय है कि 15 अगस्त, 2017 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री, जब हिसार के महावीर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पधारे थे तो उस समय मुख्यमंत्री ने अंग्रेजो की बर्बरता का शिकार रहे भिवानी जिले के रोहनात गांव में रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट के गठन की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा का परिणाम यह रहा कि रोहनात गांव के लोगों ने देश की आजादी के 70 वर्षों तक गांव में तिरंगा न फहराने की अपनी उस कसम को तोड़ दिया और 23 मार्च, 2018 को ‘शहीदी दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री से रोहनात में तिरंगा फहरवाया था।

शहीदी दिवस के ही कार्यक्रमों के तहत 26 मार्च, 2022 को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के इंदिरा गांधी सभागार एक बार फिर गवाह बना जब रोहनात व उसके आसपास के 700 से अधिक लोगों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने स्वयं ‘दास्तान-ए-रोहनात’ नाटक को देखा और गांव के उन महान बलिदानियों को श्रृद्घाजंलि दी।

Dastaan E Rohnaat

नाटक देख कर मुख्यमंत्री इतने भावुक हुए की कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए पुन: मंच पर जाकर तिरंगा लहराने से अपने-आप को नहीं रोक सके।
सूचना जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल के दिशानिर्देशों के अनुसार अब नाटक ‘दास्तान ए रोहनात’ को सभी 22 जिलों में दिखाया जाएगा और इस प्रकार इस गांव की दास्तान हरियाणा के घर-घर तक पहुंंचेगी।

Dastaan E Rohnaat

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि 1857 के संग्राम में हरियाणा का योगदान अविस्मरणीय रहा है। कई इतिहासकारों ने इस पर पुस्तकें भी लिखी हैं। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिन्द सेना में भी सबसे ज्यादा सैनिक हरियाणा के थे। आजादी की पहली लड़ाई की चिंगारी भी अम्बाला से फूटी थी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरूप अम्बाला छावनी में जी.टी. रोड़ पर एक भव्य संग्रहालय का निर्माण करवाया जा रहा है जिसका देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अर्थात 15 अगस्त, 2022 को लोकार्पण होना आपेक्षित है । देश की आजादी के बाद भी सशस्त्र सेनाओं में हरियाणा के जवानों की भागीदारी उल्लेखनीय है और आज भारतीय सेनाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है।

Dastaan E Rohnaat

Read Also : PM Modi Pays Tributes To Freedom Fighter Shyamji Krishna Varma पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी श्यामजी कृष्ण वर्मा को श्रृंद्धाजलि की अर्पित

Connect With Us : Twitter Facebook