आज समाज डिजिटल, Storm in America Alabama : अमेरिका के दक्षिण क्षेत्र अलबामा में भयंकर तूफान लोगों की जिंदगियां लील रहा है। इस तूफान से राज्य में भारी तबाही हुई है और अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बवंडर में उड़ने वाले सामान के नीचे दबकर लोगों की जान गई है। इस बवंडर के चलते अलबामा में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। बिजली व्यवस्था चरमरा गई है और अलबामा प्रशासन ने राज्य में आपातकाल की घोषणा कर दी है। बीते दिन हजारों लोगों को बिजली न होने की वजह से परेशानी का सामना भी करना पड़ा। काउंटी के आपात सेवा के प्रबंधन निदेशक एर्नी बगेट ने कहा कि सेल्मा से 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में अलबामा के ऑटुगा काउंटी में कम से कम छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और तूफान से अनुमानित 40 से 50 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं।
वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आपात सेवा के कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि कि कर्मी गुरुवार शाम को गिरे पेड़ों को हटाने काम कर रहे हैं, ताकि ऐसे लोगों की तलाश की जा सके जिन्हें मदद की जरूरत हो।
ये हिस्से अंधेरे में डूबे (America Weather)
बवंडर से अलबामा के ऑटोगा, चेंबर्स, डलास, एलमोर और तल्लापोसा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। राज्य का बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूब गया है। जॉर्जिया, मिसिसिपी और अलबामा में बिजली व्यवस्था के ध्वस्त होने के चलते लोग बिना लाइट के रहने को मजबूर हैं। वहीं अलबामा के हर्ट्सफील्ड जैक्शन अटलांटा हवाई अड्डे और चार्लोट डगलस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 250 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
साथ ही कई उड़ानों में देरी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बवंडर से 40-50 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। मोर्गन काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बयान जारी कर बताया है कि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। कई बिल्डिंग्स को नुकसान पहुंचा है। गुरुवार को अलबामा में करीब 40,000 लोगों ने बिना बिजली के रात काटी। जॉर्जिया में करीब 86,000 लोगों ने बिजली न होने के कारण परेशानी झेली।
ये भी पढ़ें : लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पकड़ा गया यूरेनियम कराची से नहीं आया : पाकिस्तान
ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग
ये भी पढ़ें : आर्थिक कंगाली के कगार पर पाकिस्तान, सऊदी अरब ने फिर किया मदद का ऐलान
ये भी पढ़ें : पहले गाड़ी से लोगों को बुरी तरह कुचला, फिर खिड़की से उड़ाए नोट, 5 की मौत, 13 घायल