Faridabad News: फरीदाबाद में आंधी से खेतों में लगी आग, गेहूं की फसल व अवशेष जले

0
137
Faridabad News: फरीदाबाद में आंधी से खेतों में लगी आग, गेहूं की फसल व अवशेष जले
Faridabad News: फरीदाबाद में आंधी से खेतों में लगी आग, गेहूं की फसल व अवशेष जले

तेज हवा के कारण बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी बनी आग लगने का कारण
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: हरियाणा में फरीदाबाद में आग लगने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल व अवशेष जलकर राख हो गए। तेज हवा से बिजली के तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी आग लगने का कारण बनी। घटना शाम करीब 7:30 बजे की है। आग ने फतेहपुर बिल्लोच, लड़ौली और शाहपुरा कला गांवों के खेतों को चपेट में ले लिया।

तेज हवा के कारण आग ने तेजी से आसपास के खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग सबसे पहले एक खेत में लगी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में करीब 40 से 50 खेत इसकी चपेट में आ गए। इन खेतों में गेहूं की खड़ी और कुछ जगहों पर कटी हुई फसलें थीं, जो पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि किसानों को कुछ भी बचाने का मौका नहीं मिला।

दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस और फायर विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 45 मिनट की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल प्रशासन आग लगने के सही कारण की जांच कर रहा है। किसानों को इस आग से जो नुकसान हुआ है और वे सरकार से मुआवजे की मांग करेंगे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश और आंधी का अलर्ट

यह भी पढ़ें : कैश अवॉर्ड के साथ रेसलर विधायक विनेश फोगाट को एचएसवीपी का प्लॉट भी देगी हरियाणा सरकार