घर के बाहर खड़ी कार और मकानों पर गिरे पेड़
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: यमुनानगर में आज भारी बारिश और आंधी तूफान ने जगाधरी के हुडा सेक्टर-17 में मकान के बाहर खड़ी कार और मकानों पर पेड़ गिर गए, जिससे कई गाड़ियां और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। गर्मी के चलते यमुनानगर में भी मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है, जिसके चलते आज सुबह तेज हवाएं और तूफान के साथ भारी बारिश हुई तो वहीं पर इस तूफान ने तबाही मचा दी। वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि पेड़ बुरी हालत में है, कभी भी गिर सकते हैं, दीमक लगी हुई है। इन पेड़ों को कटवाने के लिए नगर निगम को कहा गया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। हम अपनी जान बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।