Stop Putting Up Illegal Hoardings : अवैध रूप से होर्डिंग्स लगाना बंद करें : डीटीपी सुनील आंतिल

0
146

Aaj Samaj (आज समाज),Stop Putting Up Illegal Hoardings,पानीपत : डीटीपी सुनील आंतिल ने अवैध रूप से होर्डिंग्स लगाने वाली सभी कम्पनियों, व्यक्तियों को चेतावनी दी है कि वे अवैध रूप से होर्डिंग्स लगाना बंद करें। जिला पानीपत में विभाग द्वारा घोषित नियंत्रित क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले रोड राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग / अनुसूचित मार्गों के साथ लगती भूमि पर वर्जित / हरित पट्टी पर अवैध रूप से होडिंग बोर्ड, पोस्टर, बैनर आदि का विज्ञापन करने का मामला इस विभाग के संज्ञान में आया है, जोकि कानूनन अवैध है। उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय पंजाब एण्ड हरियाणा, चण्डीगढ़ के आदेशानुसार राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्ग एवं अनुसूचित मार्गों के साथ लगती वर्जित भूमि से उपरोक्त होंडिंग बोर्ड, पोस्टर, बैनर आदि को हटाने का कष्ट करें, अन्यथा विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही अम्ल में लाते हुए इन्हें उक्त स्थल से हटा दिया जायेगा तथा इनको हटाने पर आने वाले खर्चे की भरपाई सम्बन्धित से राजस्व के रूप में विभाग द्वारा वसूली की जायेगी।

Connect With Us: Twitter Facebook