आज समजा डिजिटल, पठानकोट:
Stop Encroachment in City: शहर के गुरदासपुर रोड पर दुकानदारो की ओर से किये गये अतिक्रमण को लेकर एसएसपी पठनकोट सुरेन्द्र लाम्बा खुद सड़क पर उतर आए। इस दौरान उन्होंने खुद दुकानदार को सड़क पर अतिक्रमण न करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद थे।
सामान दुकान के अंदर ही लगाने की अपील Stop Encroachment in City
एसएसपी पठानकोट ने दुकानदार को अपना सामान दुकान के अंदर ही लगाने की अपील की। वहीं कोई ग्राहक आता है तो उसका वाहन भी सही ढंग से सड़क किनारे पार्क करवाने की अपील की। एसएसपी पठानकोट ने कहा कि दुकानदारां की ओर से किये गये अतिक्रमण से सड़क पर एक तरह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम लोग को परेशानियां का सामना करना पड़ता है।
सभी दुकानदार अतिक्रमण से बचें Stop Encroachment in City
एसएसपी पठानकोट ने कहा कि आज दुकानदार से अपील की गई है, यदि इसके बाद भी दुकानदार सड़क पर अवैध कब्जा करते हुए सामान लगाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाएं जाएंगे। एसएसपी पठानकोट ने कहा कि यदि दुकानदार अपना सामान दुकान के भीतर लगाएंगे तो इससे सड़क और बाजार में ज्यादा लोग खरीददारी के लिए आ सकेंगे। इससे दुकानदार का ही फायदा है, इसलिए सभी दुकानदार अतिक्रमण से बचें।