Hisar News: हिसार में अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल पर फेंके पत्थर

0
241

Hisar News (आज समाज) हिसार: हिसार में शुक्रवार देर रात 2 लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थल पर फेंके। घटना धार्मिक स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर धार्मिक स्थल के पास एक गाड़ी में तीन से चार लोग आते हैं। इस दौरान 2 युवक गाड़ी से बाहर आता है और धार्मिक धार्मिक स्थल के गेट पर 2 बियर की बोतल फेंकते हैं। इसके बाद कुछ दूरी से पत्थर उठाकर फेंकते हैं। धार्मिक स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दौरान गालियां भी देते है और बाद में गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। वही समुदाय के लोगों ने कहा कि यह गंभीर मामला है। इसकी शिकायत वह हिसार एसपी से करेंगे। इस तरह की वारदात पहले भी हो चुकी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने इस मामले में स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है। मामले की सूचना मिलते ही अल्पसंख्यक के लोग और अलग-अलग सामाजिक संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि शहर में भाईचारा बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन असामाजिक तत्वों को इस मामले में सफल नहीं होने देंगे।