Fatehabad News : फतेहाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने वाले सरपंच के घर पर किया पथराव

0
77
Fatehabad News : फतेहाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने वाले सरपंच के घर पर किया पथराव
Fatehabad News : फतेहाबाद में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने वाले सरपंच के घर पर किया पथराव

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
(आज समाज) फतेहाबाद: जिले के एक गांव के सरपंच के घर पर रगत रात्रि कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। पथराव के कारण घर के आंगन में खड़ी सरपंच की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। सरपंच ने पिछले महीने नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, ऐसे में उनका संदेह है कि उन्हीं में से कुछ लोगों ने उनके घर पर पथराव किया है। सुबह जाखल पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। राधेश्याम ने बताया कि आधी रात की यह घटना है। सीसीटीवी फुटेज में धुंध के कारण कुछ ज्यादा चेहरे नजर नहीं आ रहे है।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि पिछले महीने उन्होंने जाखल क्षेत्र में सक्रिय नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ी थी, तब पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया था। इस दौरान थाने का दो बार घेराव भी किया गया था, जिसके चलते कुछ लोग उनसे रंजिश पाले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों ने ही उनके घर पर पथराव किया है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल