कोलकाता। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल के चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारी भाजपा पिछले साल से ही कर रही है। भाजपा ममता दीदी का किला सेंघ करना चाहता है। ममता दीदी इस बात को बखूबी जानती है कि भाजपा की नजर बंगाल पर है। आए दिन टीएमसी और भाजपा कार्यकार्ताओं के बीच झड़प की खबरें आती रहती हैं। भाजपा के बड़े नेता भी बंगाल फतह करनेके किलए वहां चक्कर लगाते रहे हैं। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज पश्चिम बंगाल पहुंचे। उनके काफिले पर पथराव किया गया जिसे लेकर उन्होंने बयान दिया कि मैं यहां आया हूं,रास्ते में मुझे जो दृश्य देखने को मिला, वो इस बात को बताता है कि ममता जी के राज में बंगाल अराजकता और असहिष्णुता का पर्यायवाची बन चुका है आज मैं यहां पहुंचा हूं तो मां दुर्गा के आशीर्वाद से पहुंचा हूं। नड्डा आज बंगाल में दक्षिण 24 परगना में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे और वहां उन्होंने कहा कि क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी। वरना आज कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो। इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को यहां आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के कार्यकतार्ओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है।