नई दिल्ली। दिल्ली में सीएए को लेकर प्रदर्शन अब हिंसात्मक हो गया है। सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों में अबतक एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। सीएए पर हिंसात्मक प्रदर्शन रविवार से ही शुरू हो गया था। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में मंगलवार को सीएए समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी हो रही है। हालांकि आज गृहमंत्रालय ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई। इस बैठक में सीएम केजरीवाल भी शामिल थे। नागरिकता कानून को लेकर सोमवार को हुई हिंसा में जान गंवाने वाले सात लोगों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल शामिल हैं। सोमवार रात को भी हिंसा का दौर चला और दमकल को आग की सौ से अधिक कॉल मिलीं। सीएए को लेकर नॉर्थ दिल्ली के भजनपुरा, करावल नगर और चांदबाग इलाकों में हुई हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई है और 57 लोग घायल हो गए हैं। सोमवार की हिंसा में तीन दमकलकर्मी भी घायल हुए थे। रात में वाहनों में आग लगाने का सिलसिला जारी रहा। गोकलपुरी, घोंडा, भजनपुरा और यमुना विहार के विभिन्न इलाकों में रात भर छिटपुट हिंसा होती रही। भीड़ ने दुकानों में लूटपाट की और वाहनों में आग लगा दी।