Stolen from Cowshed’s Donation Box रोहतक में गोशाला के दानपात्र से चोरी

0
306
Stolen from Cowshed's Donation Box
आज समाज डिजिटल,रोहतक:
Stolen from Cowshed’s Donation Box: रोहतक में चोरों ने एक व्यायामशाला व गोशाला के दानपात्र के ताले को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उससे सारी नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह आंख खुलने पर जब गोशाला कर्मियों ने दानपात्र टूटा देखा तो पुलिस को सूचना दी।(Stolen from Cowshed’s Donation Box)मौके पर आई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है शहर स्थित वैश्य गोशाला व व्यायामशाला में बीचों-बीच रखे दानपात्र पर चोरों ने मध्यरात्रि के आसपास धावा बोल दिया।

मामले की जांच कर रही पुलिस Stolen from Cowshed’s Donation Box

चोरों ने दानपात्र पर लगे मजबूत तालों को चटकाकर उसमें रखी सारी नकदी को निकाल लिया। सुबह मामले की जानकारी होने पर गोशाला प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मौके पर सुबह आई पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है मामले में गोशाला प्रबंधन अभी कुछ ज्यादा कहने से बच रहा है। अभी यह भी पता नहीं चल सका है कि दानपात्र में कितनी नकदी थी। मामले में जांच कर रही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस का कहना है कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर नकदी को बरामद किया जाएगा कार्रवाई जारी है।