गैस कटर से एटीएम काटकर उड़ाया कैश, जांच में जुटी पुलिस

0
374
Stole cash by cutting ATM with gas cutter
नई दिल्ली:
दिल्ली साउथ कैंपस के शांति निकेतन इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक के एक एटीएम को काटकर बदमाशों ने लाखों रुपये लूट लिए। आरोपितों द्वारा गैस कटर से एटीएम काटने के दौरान एटीएम मशीन में आग लग गई। इसके बावजूद बदमाश कैश ट्रे निकालकर पैसे लूटने में कामयाब रहे। इसके बाद आसपास के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश कर रही है। दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त ने बताया कि साउथ कैंपस थाना पुलिस को बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे पीसीआर के माध्यम से घटना की सूचना मिली।
इस दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि सत्य निकेतन के पास एक एटीएम को कुछ लोग काटने की कोशिश कर रहे हैं और एटीएम मशीन में आग भी लगी हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम को एचडीएफसी बैंक के एटीएम की कैश यूनिट पूरी तरह से खाली मिला। इसमें रखी नकद राशि को लुटेरों ने लूट लिया था। इसके बाद मौके पर फारेंसिक व क्राइम टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

ये भी पढ़ें : रोहतक में 80 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड

ये भी पढ़ें : करनाल के बालू गांव के संदीप की जर्मनी में हुई हत्या

ये भी पढ़ें : बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहनों पर 1 जुलाई से होगी कार्रवाई : सुभाष चंद

Connect With Us: Twitter Facebook