Stokes named for New Zealand’s ‘Best Player of the Year’: न्यूजीलैंड के ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के लिये नामांकित किये गये स्टोक्स

0
439

क्राइस्टचर्च। इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड के लोगों का दिल तोड़ दिया लेकिन अब उन्हें इस देश से रिश्ते के आधार पर केन विलियमसन के साथ ‘न्यूजीलैंडर आॅफ द ईयर’ पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है। स्टोक्स ने विश्व कप में गजब का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के लिये 465 रन जुटाये और सात विकेट झटके। पिछले रविवार को लार्ड्स पर हुए फाइनल के दौरान उनकी 98 गेंद में खेली गयी 84 रन की पारी से इंग्लैंड की मदद की। उन्होंने सुपर ओवर में आठ रन जुटाये जिसके भी टाई होने के बाद इंग्लैंड को सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विश्व कप विजेता बनाया गया। ‘न्यूजीलैंडर आॅफ द ईयर’ अवार्ड्स प्रमुख कैमरन बेनेट ने कहा, ‘‘वह भले ही न्यूजीलैंड के लिये नहीं खेल रहा हो, लेकिन वह क्राइस्टचर्च में जन्मा है, जहां उसके माता पिता अभी रहते हैं और न्यूजीलैंड के देसी मूल (माओरी वंश) के होने के नाते कुछ कीवी लोग अब भी उस पर न्यूजीलैंड का ही अधिकार मानते हैं। ’’ ‘प्लेयर आॅफ द टूर्नामेंट’ रहे विलियमसन को भी कई नामांकन मिले हैं। पुरस्कार की घोषणा दिसंबर में की जायेगी।