आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Stock Market Update Today : वैश्विक बाजार में दबाव के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत अच्छी हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले हैं और बीते दिन की भारी गिरावट के बाद आज रिकवरी की संभावना है।(Stock Market Update Today) फिलहाल सेंसेक्स 170 अंक ऊपर 56570 पर है जबकि निफ्टी 40 अंक ऊपर 16880 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 326 पॉइंट्स ऊपर 56,731 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,920 का ऊपरी और 56,628 का निचला स्तर बनाया।(Stock Market Update Today) सेंसेक्स में 500 अंकों की भी मजबूती आई थी लेकिन यह ज्यादा समय नहीं ऊपर नहीं टिक सका। वहीं निफ्टी 16,934 पर खुला था।
सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयर्स गिरावट में हैं जबकि 24 शेयरों में बढ़त हैं। गिरने वाले प्रमुख शेयर्स में ICICI Bank, डॉ. रेड्डी और पावरग्रिड हैं। (Stock Market Update Today) वहीं निफ्टी के 50 में से 38 शेयर बढ़त में और 12 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। आज नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स तेजी में हैं।
वहीं आईटी शेयरों में अच्छी तेजी है। निफ्टी पर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। वहीं बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में चले गए. आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में हैं।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…