Stock Market Update 3 March : अडानी के शेयरों में लगातार चौथे दिन तूफान, सेंसेक्स में आया 600 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 225 अंक ऊपर

0
349
Stock Market Update 3 March

आज समाज डिजिटल, Stock Market Update 3 March : पॉजीटिव ग्‍लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने मिली है। कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार रैली है। सेंसेक्‍स 600 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17450 के पार निकल गया है। वहीं आज लगातार चौथे दिन अडानी ग्रुप के शेयरों में रैली है। अडानी एंटरप्राइसेस का शेयर तो 12 प्रतिशत से ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि कई अन्य कंपनियों में 5-5 प्रतिशत के अपर सर्किट लगे हें।

बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा खरीदारी है। निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में हैं। फिलहाल सेंसेक्‍स में 800 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 59,70 के लेवल पर है। जबकि निफ्टी 230 अंक चढ़कर 17,552 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है। सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में SBI, TATASTEEL, NTPC, INFY, INDUSINDBK, HCLTECH, TCS, LT, ITC शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में ICICI Bank, Sun Pharma शामिल हैं।

Dow Jones में आई 342 अंकों की मजबूती

इससे पहले बीते दिन वीरवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है। ट्रीजरी यील्‍ड में नरमी के चलते निवेशकों ने इक्विटी में खरीदारी की। गुरूवार को Dow Jones 341।73 अंकों या 1।05 फीसदी की तेजी रही और यह 3,003.57 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्‍स 29.96 अंक बढ़कर 3,981.35 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि Nasdaq Composite में 83.50 अंकों की तेजी रही और यह 11,462.98 के लेवल पर बंद हुआ।

अडानी एंटरप्राइसेस का शेयर 12 प्रतिशत चढ़ा

अडानी एंटरप्राइसेस (Adani Enterprises) के शेयर में 12 प्रतिशत का उछाल आया। फिलहाल यह शेयर 11.50 प्रतिशत ऊर 1793 पर कारोबार कर रहा है। उधर, प्रमोटर इकाई ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी को बेच दिया है। गोल्डमैन सैक्स, जीक्यूजी पार्टनर्स ने 2 फीसदी से अधिक शेयर खरीदे। एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.87 करोड़ शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1,410.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जो कि 5,460 करोड़ रुपये से अधिक है।

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : बाजार में धूम मचाने आ रहा है Oppo Find X6 Pro, जानें फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : TVS Motor ने फरवरी 2023 में बेचे 2,76,150 वाहन, पिछले साल के मुकाबले कितना रहा ग्रोथ?

Connect With Us: Twitter Facebook