आज समाज डिजिटल , नई दिल्ली :
उतार चढ़ाव के बीच आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली , वहीं बतादें सेंसेक्स 550 अंकों की गिरावट के साथ 57,300 के लेवल पर है जबकि निफ्टी (Nifty) 170 अंक फिसलकर 17,220 पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान बाजार में चौतरफा बिकवाली नजर आ रही है।
सेंसेक्स के सिर्फ 5 शेयर्स बढ़त में
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर्स में गिरावट है जबकि 5 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। HCL Tech, टेक महिंद्रा, भारतीय एयरटेल, पावर ग्रिड और टाटा स्टील में तेजी है। लेकिन HDFC, HDFC Bank और M&M टॉप लूजर्स हैं।
बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटे
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट है। आटो और आईटी इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं। फार्मा, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में है। वहीं इरए के मिड कैप में गिरावट और स्मॉल कैप फ्लैट है। मिडकैप में क्रिसिल, अडाणी पावर, खरह एनर्जी, इंडिया होटेल और माइंड ट्री में तेजी है। हालांकि एयू बैंक, अशोक लेलैंड, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कम्यूनिकेशन और टाटा कज्यूमर में गिरावट है।
बीते दिन बढ़त में बंद हुआ था बाजार
बता दें कि बीते दिन वीरवार को शेयर बाजार में अच्छी मजबूती थी। सेंसेक्स 874 अंक बढ़कर बंद हुआ था। लेकिन वीरवार अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली। पहले डाउ जान्स (Dow Jones) हरे निशान में था। लेकिन यूएस फेड के चेयरमैन ने संकेत दिए हैं
कि महंगाई को काबू में रखने के लिए ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके अलावा यूएस 10 साल के बॉन्ड यील्ड में तेजी आई है। इनके चलते अमेरिका का बाजार ऊपरी स्तर से लगभग 450 अंक तक गिर गया था।
यह भी पढ़ें : आज के Garena Free Fire Code को ऐसे करें रीडीम, पाएं शानदार रिवार्ड्स