बाजार में तेजी, सेंसेक्स 520 अंक बढ़त में Stock Market Update 20 April 2022

0
1568
Stock Market Update 20 April 2022

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Stock Market Update 20 April 2022 :  उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार में हरियाली, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 520 अंकों की तेजी के साथ 56980 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंक लेकर स्तर 17110 पर पहुंच गया है।

इससे पहले सेंसेक्स आज 278 अंक ऊपर 56,741 पॉइंट पर खुला था। आज सबसे ज्यादा बढ़त आटो, रियल्टी और मीडिया के स्टॉक्स में है लेकिन फाइनेंशियल और बैंकिंग शेयरों में दबाव नजर आ रहा है।

Sensex के 24 शेयर हरे निशान में

Stocks to buy today

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी है। आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, RELIANCE, M&M, NESTLEIND, WIPRO, ITC और TCS शामिल हैं। निफ्टी पर आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में है जबकि मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में है।

(Stock Market) वहीं BSE के मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी है। मिडकैप में अडाणी पावर, VBL, ओबरॉय रियल्टी, NHPC, नौकरी, टाटा पावर, आयल, MRF और टीवीएस मोटर्स में तेजी है। इसके उल्ट जिंदल स्टील, एयू बैंक और अपोलो हॉस्पिटल में गिरावट देखी जा रही है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो इस लिस्ट में Coal India, Eicher Motors, Tata Motors, Maruti Suzuki और Reliance Industries रहे जबकि निफ्टी के टॉप लूजर्स की लिस्ट में Kotak Mahindra Bank, Apollo Hospitals, Cipla, HUL और HDFC Life रहे।

BSE के मिड कैप और स्मॉल कैप दोनों में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी है। मिडकैप में अडाणी पावर, VBL, ओबरॉय रियल्टी, NHPC, नौकरी, टाटा पावर, आयल, MRF और टीवीएस मोटर्स में तेजी है। इसके उल्ट जिंदल स्टील, एयू बैंक और अपोलो हॉस्पिटल में गिरावट देखी जा रही है।

बीते दिन हाल

हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 703 अंक लुढ़कर 56463 के स्तर पर बंद हुआ था और इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 215 अंक गिरकर 16958 के स्तर पर बंद हुआ था।

Stock Market Update 20 April 2022

Read Also :  भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं

Connect With Us: Twitter Facebook