सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट में शुरुआत, जानिए क्या करंट स्टेटस Stock Market Update 19 April 2022

0
1683
Stock Market Update 19 April 2022

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

Stock Market Update 19 April 2022:  हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में मामूली गिरावट के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 27 अंक गिरकर 57,139 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं बतादें नेशनल स्टॉक एक्सचैंज का निफ़्टी 3 अंक बढ़त लेकर 17,177 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

सेंसेक्स के 30 में 25 शेयर्स हरे निशान पर

आज कारोबार शुरु होते सेंसेक्स 30 के 25 शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में ATASTEEL, SBIN, MARUTI, BAJFINANCE, M&M और AXISBANK शामिल हैं।

वहीं, HDFC ट्विंस टॉप लूजर्स में शामिल हैं। निफ्टी पर तीनों इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं। इसके अलावा बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी आधा फीसदी मजबूत पर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी पर आईटी, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।

बीते दिन का हाल

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है थी । वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1172 अंक की गिरावट के साथ 57,166 बंद हुआ था और इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 302 पॉइंट की गिरावट के साथ 17,173.65 बंद हुआ था ।

निवेशकों को लगभग कल 4 लाख करोड़ रुपये तक का घाटा हुआ था , क्योंकि आईटी और बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। सेंसेक्स 1000 पॉइंट की गिरावट के साथ 57,338 पर, जबकि निफ्टी 292 अंक फिसलकर 17,183 पर खुला था। आज सबसे ज्यादा गिरावट बैंक, IT, फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया के शेयर्स में रही थी ।

Stock Market Update 19 April 2022

Read Also :  भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं

Connect With Us: Twitter Facebook