Stock Market Today Update शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 600 पॉइंट बढ़त में

0
810
Stock Market Today Update
Stock Market Today Update

Stock Market Today Update शेयर बाजार हरे निशान पर, सेंसेक्स 600 पॉइंट बढ़त में

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Stock Market Today Update हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स Sensex 600 अंक बढ़कर 57,900 पर मजबूती से टिका हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 200 अंकों की बढ़त के साथ 17315 पर कारोबार कर रहा है।

शुरूआती कारोबार में Sensex और निफ्टी में करीब एक फीसदी की तेजी दिख रही है। इससे पहले सेंसेक्स आज 519 अंक ऊपर 57,795 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 57,940 का ऊपरी और 57,656 का निचला स्तर बनाया।

मिनट में निवेशकों की कैपिटल में 4 लाख करोड़ रुपए का उछाल

Stock Market Today Update
Stock Market Today Update

आज बाजार खुलते ही पहले मिनट में निवेशकों की कैपिटल में 4 लाख करोड़ रुपए का उछाल आ गया। (Stock Market Today Update) बीते दिन कल लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 260.32 लाख करोड़ रुपए था। जबकि आज यह 264 लाख करोड़ रुपए से ऊपर हो गया है। मार्केट मंगलवार को बढ़त के साथ खुला था जबकि गुरुवार को भारी गिरावट थी।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स बढ़त में

Stock Market Today Update
Stock Market Today Update

सेंसेक्स के आज सभी 30 शेयर्स बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले स्टॉक में NTPC 3.50 प्रतिशत है। वहीं टाटा स्टील और महिंद्रा का शेयर 2-2% बढ़त में हैं। इनके अलावा विप्रो, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, टाइटन, बजाज और रिलायंस के शेयर में 1-1% से ज्यादा की तेजी है। TCS, HCL टेक, ITC और डॉ. रेड्डी भी एक-एक प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

वहीं आज कारोबार के दौरान वोडाफोन आइडिया, रिलायंस, पेटीएम, केनरा बैंक, PNB, एयरटेल, इंडिगो, श्रीराम ट्रांसपोर्ट जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। (Stock Market Today Update) आज एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, भारत इलैक्ट्रॉनिक्स, ब्रिटानिया, सेण्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, डीबी कॉर्प, डॉ रेड्डीज, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटक बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, सुजलॉन और टाटा कॉफी समेत कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का एलान होगा।

Also Read : अखिलेश यादव की कार रोक महिला ने छिड़का केरोसिन
Connect With Us : Twitter Facebook