Stock Market :

बीएसई 62 हजार के पास से लौटा
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार हर रोज नई ऊंचाई को छू रहा है। जिससे दलाल स्ट्रीट में बहार छाई हुई है। त्योहारी सीजन के चलते शेयर बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। जिससे लगभग हर कंपनी का शेयर हरे निशान पर कार्य कर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स बीएसई और नेशनल स्टाक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी दोनों ही सोमवार को नई ऊंचाई पर बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 460 प्वाइंट यानी 0.75% चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 प्वाइंट यानी 0.76% की तेजी के साथ 18,477 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स आज सुबह 511.37 बढ़कर पहली बार 61,817.32 के नए उच्च स्तर पर खुला था और निफ्टी भी आज 130.20 अंक की बढ़त के साथ 18,468.75 के स्तर पर खुला था।

सोमवार को सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर में खरीदारी देखने को मिली और 11 शेयर में बिकवाली रही। खास तौर पर मेटल सेक्टर चमकता दिखा। आज इन्फोसिस, टाटा स्टील के शेयर 3% से ज्यादा और ICICI बैंक, टेक महिंद्रा के शेयर 2% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं HCL टेक के शेयर में 2% की कमजोरी है।

बता दें कि आज बाजार 3 दिन के लम्बे अवकाश के बाद खुला था। दशहरे पर घरेलू शेयर बाजार बंद रहा। इसके बाद 16 और 17 अक्तूबर, यानी शनिवार और रविवार को भी घरेलू बाजार में कारोबार नहीं हुआ था।

Read Also : UP Crime : कोर्ट परिसर में वकील की हत्या

          Shock to Narayan Sai From The Court आसाराम के बेटे नारायण साई को कोर्ट से झटका