इंडसइंड बैंक के शेयर में 27 प्रतिशत गिरावट

Share Market (आज समाज), बिजनेस डेस्क : सुबह के समय शेयर बाजार में अमेरिकी शेयर मार्केट की गिरावट का असर भारी रहा। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी काफी ज्यादा टूटे। हर तरफ बिकवाली का जोर रहा। दोपहर तक लगभग यही सिलसिला जारी रहा। एक समय सेंसेक्स करीब 400 अंक तक गिर गया, जबकि निफ्टी लुढ़ककर 22,500 से नीचे पहुंच गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 379.79 अंक गिरकर 73,735.38 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 108.40 अंक गिरकर 22,351.90 अंक पर पहुंचा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 485.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 263.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि उसके बाद रिक्वरी देखी गई और शेयर बाजार 12.85 अंकों की गिरावट के साथ लगभग स्पॉट बंद हुआ।

इंडसइंड बैंक के शेयर ने खाया गच्चा

घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक मंगलवार को सपाट बंद हुए। इंडसबैंक में भारी बिकवाली के कारण शुरूआती दौर में कमजोर पड़ा सेंसेक्स आखिरी सत्र में रिकवर करने में सफल रहा। सोमवार को सेंसेक्स 12.85 (0.01%) अंकों की गिरावट के साथ 74,102.32 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 37.61 (0.17%) अंक चढ़कर 22,497.90 के स्तर पर हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा। सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक के शेयर 27 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। इंफोसिस के शेयर भी दो फीसदी तक टूट गए।

अमेरिकी बाजार में आई 890 अंक की गिरावट

सोमवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 890 अंक या 2.1% की गिरावट के साथ 41,912 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 2.7% या 187 अंक गिरकर 5,615 पर आ गया। इसके साथ ही यह कारोबार के लिहाज से इस साल का सबसे खराब कारोबारी सत्र रहा। पिछले सप्ताह एसएंडपी में 3.1% की गिरावट आई, जो सितंबर के बाद से इसका सबसे खराब साप्ताहिक प्रदर्शन था। तकनीक शेयर प्रधान नैस्डैक को और झटका लगा, पिछले हफ्ते सुधार के बाद सोमवार को इसमें 728 अंक या 4% की गिरावट आई।

ये भी पढ़ें : Business News Hindi : टैरिफ नीति को लेकर अमेरिका से बातचीत जारी : वाणिज्य सचिव

ये भी पढ़ें : Business News : भारत के इंजीनियरिंग उत्पाद निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि