Stock Market : सेंसेक्स ने पार किया 61 हजार का स्तर

0
783

Stock Market गुरुवार को नई ऊंचाई पर खुला शेयर बाजार
आज समाज डिजिटल, मुंबई:

Stock Market  त्योहारी सीजन शुरू होते ही देश का शेयर बाजार भी खूब झूम रहा है। हर रोज नई ऊंचाई पर दस्तक दे रहा शेयर बाजार जब गुरुवार को खुला तो 61 हजार का स्तर पार कर गया। 14 अक्टूबर को वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार नए शिखर पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 388.11 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला।

निफ्टी भी तेजी के साथ खुला (Stock Market )

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 117.70 अंकों (0.65 फीसदी) की बढ़त के साथ 18279.50 के स्तर पर खुला था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जिसमें इन्फोसिस के शेयर 4%, टेक महिंद्रा के शेयर 1% से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।