Stock market rises, closes on green mark with a rise of 358 points: शेयर बाजार में तेजी, 358 अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद

0
313

आज भी बाजार गुलजार रहा और सेंसेक्स 358.83 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 52300.47 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 102.40 अंक की तेजी के साथ 15737.75 के स्तर पर बंद हुआ। नि फ्टी में 0.65 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। आज सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिले। हालांकि शेयर बाजार दिनभर के बाद तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.83 अंकों (0.69 फीसदी) की तेजी के साथ 52300.47 के स्तर पर बंद हुआ। वहींनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.40 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 15737.75 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 677.17 अंक या 1.31 फीसदी के लाभ में रहा।