Stock market picks up, Sensex again rises above 41700: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स फिर 41700 के ऊपर चढ़ा

0
295

एजेंसी,नई दिल्ली। मंगलवार को सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान फिर 41,700 के ऊपर चला गया और निफ्टी में भी 20 अंकों से ज्यादा का उछाल रहा। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 54.20 अंकों की तेजी के साथ 41,696.86 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 13.70 अंकों की तेजी के साथ 12,276.45 पर बना हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को पिछले सत्र के मुकाबले 41 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 41,684.51 पर खुला और 41,702.98 तक उछला।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 12,269.25 पर खुला और 12,283.70 तक उछला। पिछले सत्र में निफ्टी 12,262.75 पर बंद हुआ था। मंगलवार को सुबह 9.27 बजे रिलायंस का शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा था। 1,568.90 के स्तर पर खुलने के बाद यह 1,568.30 के स्तर पर था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आई। 10 लाख करोड़ के बाजार पूंजीकरण वाली देश की पहली कंपनी बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत अब गिरकर 9.94 लाख करोड़ पर आ गई है।