Stock market opens strongly, Sensex up 206 points: शेयर बाजार खुला मजबूती के साथ, सेंसेक्स 206 अंक ऊपर रहा

0
243

मुंबई। आज शेयर बाजार में शुरूआत में उछाल दिखी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 206.78 अंकों की तेजी से खुला। बाजार की शुरूआत 35,168.30 के स्तर से हुई। जबकि निफ्टी यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक भी आज हरे निशान से खुला। निफ्टी आज 70 अंक ऊपर 10,382.60 के स्तर रहा। शुरूआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर के रूप में हिंडाल्को, टाटा स्टील, हीरो मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स हरे निशान पर थे। वहीं सन फार्मा, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और इन्फोसिस जैसे स्टॉक टॉप लूजर की लिस्ट में हैं। निजी क्षेत्र की प्रमुख इस्पात कंपनी टाटा स्टील को कोरोना वायरस महामारी के कारण नरम मांग तथा आपूर्ति में बाधाएं आने से 31 मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 1,615.35 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ। टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 2,295.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।