Stock Market Live News Update शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 700 पॉइंट लुढ़का
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली
Share Market Update Today : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 58,350 पर कारोबार पर कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 210 अंकों की गिरावट के साथ 17405 के आसपास टिका है। सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई सारे बाजारों समेत अधिकतर एशियाई बाजारों में भी गिरावट है।(Stock Market Live News Update) इससे पहले सेंसेक्स आज 14 अंक नीचे 59,023 पर खुला था और यही इसका पहले घंटे में ऊपरी स्तर भी था।
गिरने वाले शेयर्स
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर्स गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, डॉ. रेड्डी, विप्रो और HCL टेक हैं। इनके अलावा बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, टाइटन, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक, TCS भी गिरावट में हैं। बढ़ने वाले प्रमुख स्टॉक में Maruti, ICICI बैंक, पावरग्रिड, एयरटेल, रिलायंस और SBI हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 268.50 लाख करोड़ रुपए है।
इन शेयरों पर रहेगा फोकस
आज कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस, फेडरल बैंक, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, पेटीएम, सीएसबी बैंक और बंधन बैंक जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा। वहीं आज एचडीएफसी एएमसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स, बर्गर किंग इंडिया और आईआईएफएल समेत कई कंपनियों के रिजल्ट भी आएंगे।
Also Read : सौगात : ब्राह्मण सभा को नए भवन के लिए मिलेगी जगह