Stock Market Current Live Status शेयर बाजार लाल पर, जानिए निफ़्टी और सेंसेक्स का करंट स्टेटस

0
367
Stock Market
Stock Market

Stock Market Current Live Status शेयर बाजार लाल पर , जानिए निफ़्टी और सेंसेक्स का करंट स्टेटस

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली : 

Stock Market Current Live Status : शेयर बाजार हफ्ते कें दूसरे दिन दोपहर के बाद लाल निशान पर आ गया और अब यह गिरता ही जा रहा है । पहले सुबह इसकी हरे निशान से शुरआत हुई थी । वही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1,041 अंक गिरकर 55,444 पर कारोबार कर रहा है। आज सेंसेक्स 177 अंक ऊपर 56,663 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 56,720 का ऊपरी और 56,575 का निचला स्तर बनाया। इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 301 अंक की गिरावट के साथ 16,569  पर है। यह 16,900 पर खुला था। 16,927 का ऊपरी और 16,880 का निचला स्तर बनाया।लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ रुपए है। कल यह 254.26 लाख करोड़ रुपए था।

 Also Read :  शेयर बाजार हरे निशान पर , जानिए निफ़्टी और सेंसेक्स का स्टेटस