कमजोर वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 714 अंक टूटा

भारतीय शेयर बाजार प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, शुक्रवार को बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव से 1.2 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गए।

0
1939
Stock Market Closing 22 Apri 2022 Sensex breaks 714 points

आज समाज डिजिटल , मुंबई :

सेंसेक्स आज 714.53 अंक 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,197.15 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के कारण कारोबार के आखिरी घंटे में सूचकांक में भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने पिछले दिन के 17,392.60 अंक के मुकाबले 220.65 अंक या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,171.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 में वीरवार को 256.05 अंक की तेजी आई थी।

बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में बिकवाली का दबाव

भारतीय स्टेट बैंक 3.08 प्रतिशत गिरकर 500.40 रुपये पर आ गया। इंडसइंड बैंक 2.94 प्रतिशत की गिरावट के साथ 959.90 रुपये पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक 2.73 प्रतिशत गिरकर 779.95 रुपये पर आ गया। आईसीआईसीआई बैंक 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ 747.35 रुपये पर बंद हुआ।

हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.06 प्रतिशत गिरकर 2129.70 रुपये पर; डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज 2.86 फीसदी गिरकर 4195 रुपये पर; बजाज फिनसर्व 2.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15459.95 रुपये पर; इंफोसिस 2.03 फीसदी की गिरावट के साथ 1585.70 रुपये और टाटा स्टील 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1277.75 रुपये पर बंद हुए।

सेंसेक्स के ये शेयर्स में बढ़त में रहे

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ छह ही बढ़त में बंद हुए। महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.98 प्रतिशत बढ़कर 920.30 रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 738.45 रुपये पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज सेंसेक्स के अन्य लाभार्थी थे।

यह भी पढ़ें : आज के Garena Free Fire Code को ऐसे करें रीडीम, पाएं शानदार रिवार्ड्स

Connect With Us : Twitter Facebook