Stock market closed on red mark: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 82 और निफ्टी 16 अंक फिसला

0
287

नई दिल्ली। सुबह हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 82 अंक की गिरावट के बाद 40,281.20 के स्तर पर तो निफ्टी 16.20 अंक की गिरावट के साथ 11,813.20 के स्तर पर बंद हुआ। नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो बीपीसीएल, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, एचसीएल टेक, गेल, रिलायंस, एल एंड टी और इंडसइंड बैंक प्रमुख रहे जबकि, जेएसडब्ल्यू स्टील, टीसीएस, टाटा स्टील, एसबीआई, जी लिमिटेड, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफ्राटेल और एचडीएफसी हरे निशान पर बंद हुए। आज ऑटो, प्राइवेट बैंक, मीडिया और फार्मा लाल निशान पर तो रियल्टी, मेटल, आईटी, एफएमसीजी,और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए।
सोमवार को कोरोना के खौफ से सहमे दुनियाभर के शेयर बाजारों की तरह भारतीय शेयर बाजार भी धाराशायी हो गए थे। आज मंगलवार को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में हरे निशान के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.80 अंक की बढ़त के साथ 40,457.03 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.25 अंक की तेजी के बाद 11,868.65 के स्तर पर खुला।