Stock market closed on green mark, Nifty crosses 15 thousand: शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, निफ्टी 15 हजार के पार

0
312

सेंसेक्स 382.95 अंक की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार आज गुरुवार के दिन चौथे दिन हरे निशान के साथ 52 हजार से अधिक पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 382.95 अंक (0.74 फीसदी) की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पहुंचकर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ। सबसे अधिक पैसे वाली दस कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ की वृद्धि हुई। सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस को हुआ।