Stock market and Banks Holiday, आज समाज, नई दिल्ली: शेयर बाजार और बैंकों में आज छुट्टी है। आज ही कार्तिक पूर्णिमा और गंगा दशहरा (गंगा स्नान) भी है, हालांकि छुट्टी गुरु नानक जयंती के चलते है। इसके बाद शनिवार और रविवार यानी 16-17 नवंबर को भी शेयर बाजार में साप्ताहिक छुट्टी है तो 15-16-17 नवंबर, यानी लगातार तीन दिन शेयर बाजार बंद रहेंगे।
छुट्टियों की सूची
आरबीआई की छुट्टियों की सूची के अनुसार, इस दिन मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक शाखाओं की सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
गुरु नानक जयंती का महत्व
नानक जयंती, जिसे गुरु नानक प्रकाश उत्सव भी कहते हैं, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व कार्तिक पूर्णिमा को आता है और सिख समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
नवंबर 2024 में अन्य बैंक छुट्टियां
18 नवंबर (सोमवार): कर्नाटक में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
23 नवंबर (शनिवार): चौथा शनिवार और मेघालय में सेनकुट स्नेई महोत्सव के चलते बैंक अवकाश रहेगा।
24 नवंबर (रविवार): देशभर में रविवार की साप्ताहिक छुट्टी।
इसके अतिरिक्त, सभी बैंकों में रविवार और दूसरे तथा चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। ग्राहक इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपने बैंकिंग कार्यों की योजना बना सकते हैं।