पहले आधे घंटे के अंदर ही Stock Market ने बढ़त गंवा दी

0
346
Stock Market
Stock Market

Stock Market

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली

Stock Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला लेकिन पहले आधे घंटे के अंदर ही बाजार ने बढ़त गंवा दी। दोनों प्रमुख इंडेक्स Sensex और Nifty लाल निशान में आ गए। फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 230 अंको की फिसलन के साथ 57,670 पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 17240 पर कारोबार कर रहा है।
इससे पहले सेंसेक्स आज 165 अंक ऊपर 58025 पर खुला था और निफ्टी 17,329 पर खुला। इसके 4 प्रमुख इंडेक्स नेक्स्ट 50, मिडकैप, बैंक और फाइनेंशियल में तेजी देखने को मिली।

बता दें कि इससे पहले वीरवार को शेयर बाजार में तेजी में बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 1047 अंक ऊपर 57,863 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 312 अंकों की तेजी के साथ 17,287 पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को होली के कारण भारतीय शेयर बाजार बंद था।

Stock Market

READ ALSO : Corona Update Today कोविड-19 के 1,549 नए केस आए सामने

READ ALSO : सोना खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, आज हुआ सस्ता Gold Rate Today

Connect With Us : Twitter Facebook