Haryana News:हरियाणा में स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला भवनों को मिल सकती है मंजूरी

0
73
हरियाणा में स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला भवनों को मिल सकती है मंजूरी
हरियाणा में स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला भवनों को मिल सकती है मंजूरी

टाउन एंड प्लानिंग मंत्री जेपी दलाल ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस

Haryana News Chandigarh (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा के शहरों में स्टिल्ट प्लस 4 मंजिला भवनों को मंजूरी मिलने वाली है। टाउन एंड प्लानिंग मंत्री जेपी दलाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। वह इसकी घोषणा कर सकते हैं। सरकार ने पिछले साल जनवरी में स्टिल्ट प्लस चार मंजिला भवनों के निर्माण को मंजूरी की नीति बनाई थी, लेकिन इस पर विवाद छिड़ा तो 23 फरवरी 2023 को इस पर रोक लगा दी गई। विवाद को निपटाने के लिए सरकार की ओर से हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण विभाग के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव की अगुआई में एक्सपर्ट कमेटी बनाई गई थी, जो स्टिल्ट पार्किंग के साथ 4 फ्लोर की समस्याओं का अध्ययन कर रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है। कमेटी ने कई शर्तों के साथ नए सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस चार मंजिला के निर्माण की सिफारिश की है।रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन सेक्टरों का बुनियादी ढांचा प्रति प्लाट 18 व्यक्तियों के लिए घनत्व को पूरा करता हो, वहां पर इसकी मंजूरी दी जानी चाहिए। स्टिल्ट प्लस चार मंजिला को सिर्फ पारिवारिक आवास तक सीमित रखा जाना चाहिए। हॉस्टल और अस्पतालों के लिए इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। प्राइवेसी व धूप सुनिश्चित करने के लिए चार मंजिला की ऊंचाई 16.5 मीटर से घटाकर 15 मीटर करने का भी सुझाव दिया गया है। जिन सेक्टरों की सड़कें 12 मीटर चौड़ी और जहां बुनियादी ढांचा बढ़ाने की गुंजाइश हो, वहां निर्माण की अनुमति दी जा सकती है। इससे कम चौड़ी सड़क पर निर्माण की मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि इससे सामने बने मकान में रहने वाले लोगों की निजता प्रभावित होगी। साथ ही शर्त लगाई गई कि स्टिल्ट प्लस चार मंजिला एक स्वतंत्र इमारत होनी चाहिए जिसका भार पड़ोसियों की दीवार पर न पड़े। स्टिल्ट प्लस चार मंजिला के निर्माण से यदि पड़ोसी के मकानों को नुकसान पहुंचता है तो उसके लिए जिम्मेदार प्लाट मालिकों से इसकी वसूली की जाए।

हरियाणा में आज पंचायती राज एवं सरपंच सम्मेलन

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज राज्य स्तरीय पंचायती राज एवं सरपंच सम्मेलन होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा करेंगे। कार्यक्रम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के आॅडिटोरियम में दोपहर 1 बजे होगा।