राजकुमार खुराना,तरावड़ी:
शुक्रवार की रात काटजू नगर के पास दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि कुछ ही देर के बाद दोनों पक्षों में लाठियां एवं गंडासियां चल गई। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भी काफी भीड़ जमा हो गई। वाल्मीकि समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि इस झगड़े में जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। जिसके बाद आज डीएसपी राजीबर देशवाल तरावड़ी थाना प्रभारी समेत पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वहीं जिन लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया है, उन लोगों पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए डीएसपी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने आज मौके पर मुआयना किया है तथा पीडि़त पक्ष के लोगों से बात भी की है तथा बयान भी लिए जा रहे है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जो भी इसमें दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े