रोहतक : काला जठेड़ी को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी एसटीएफ

0
504

संजीव कुमार, रोहतक :
गांव जठेड़ी निवासी सात लाख के इनामी बदमाश संदीप उर्फ काला जठेड़ी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब उसे एसटीएफ सोनीपत की टीम भी प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ करेगी। काला जठेड़ी को यमुना से पशु पार कराने का ठेका लेने वाले ठेकेदार की हत्या के मामले में प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।
एसटीएफ प्रभारी सतीश देशवाल ने बताया कि अप्रैल, 2018 में गढ़मिरकपुर निवासी रामकंवार की हत्या कर दी गई थी। वह यमुना से पशुओं को पार कराने के ठेके में साझेदार थे। मामले में राजू बसौदी व अक्षय पलड़ा समेत अन्य को नामजद किया गया था। बाद में पता लगा था कि संदीप जठेड़ी के कहने पर रामकंवार की हत्या की गई थी। अब एसटीएफ की टीम आरोपी संदीप जठेड़ी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर रिमांड पर लेगी। जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। साथ ही राजू बसौदी का फर्जी पासपोर्ट तैयार कराने के मामले में भी उसकी संलिप्तता का पता लगाया जाएगा।