Aaj Samaj (आज समाज), STF Team Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
एसटीएफ की टीम ने थाना सदर कनीना के क्षेत्र से एक आरोपित विकास वासी छितरोली को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने थाना सदर कनीना के क्षेत्र में बाघौत बस अड्डा से गुप्त सूचना के आधार पर रैड कर एक युवक को काबू किया और उससे देसी पिस्टल स्टारमेड बरामद किया गया।
आरोपित को अवैध हथियार के साथ पकड़ा
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की टीम बाघौत बणी में मौजूद थी, उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि विकास वासी छितरोली अवैध हथियार लिए बाघौत बस अड्डा पर खड़ा है और कहीं जाने की फिराक में है। अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना पर टीम ने बतलाए हुए स्थान पर रैड की, वहां पर खड़े युवक को काबूकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास उपरोक्त बतलाया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना सदर कनीना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
- Organization Of Mega Rally In Karnal : करनाल में 2 नवंबर को होने वाली अमित शाह की रैली की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
- Home Minister Amit Shah : 2 नवम्बर को करनाल में आयोजित अंत्योदय महासम्मेलन में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह
- Haryana Central University : हकेवि में निवेश जागरूकता पर वेबिनार आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook