Sonipat News: एसटीएफ सोनीपत की टीम ने लॉरेंस गैंग के लिए पासपोर्ट बनाने वाले 2 आरोपी किए गिरफ्तार

0
65
Sonipat News: एसटीएफ सोनीपत की टीम ने लॉरेंस गैंग के लिए पासपोर्ट बनाने वाले 2 आरोपी किए गिरफ्तार
Sonipat News: एसटीएफ सोनीपत की टीम ने लॉरेंस गैंग के लिए पासपोर्ट बनाने वाले 2 आरोपी किए गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: स्पेशल टास्क फोर्स सोनीपत की टीम ने लॉरेंस गैंग के सदस्यों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। सोनीपत एसटीएफ की टीम ने दो अलग-अलग जगह छापेमारी कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी बिजेंद्र जैन को दिल्ली के शाहदरा से और दूसरे आरोपी सनी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। आरोपी बिजेंद्र दिल्ली में सीएसी सेंटर चलाता है।

वह साथ ही पासपोर्ट तैयार करवाने का कार्यालय चलाता था। यूपी का रहने वाला आरोपी सन्नी फर्जी दस्तावेज तैयार करने का माहिर रहा है और बिजेंद्र ने सन्नी द्वारा तैयार फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही अंकित नरवाल का पासपोर्ट तैयार किया था। स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी इंदीवर ने बताया दोनों आरोपियों के फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट तैयार किए गए थे। दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।

लॉरेंस गैंग के अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल पर फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने का आरोप

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य अमन भैंसवाल और अंकित नरवाल पर फर्जी दस्तावेजों से पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। बरोदा विधानसभा क्षेत्र के कथूरा गांव के अंकित नरवाल ने दिल्ली के पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई का सदस्य है और आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में चार मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेंगी हिसार एयरपोर्ट का संचालन