Hissar Letest News In Hindi एसटीएफ हिसार की टीम ने 5 लाख से अधिक के नकली नोट किए बरामद, एक गिरफ्तार

0
325
Hissar Letest News In Hindi

Hissar Letest News In Hindi

आज समाज डिजिटल, हिसार
एसटीएफ की टीम ने एक व्यक्ति को लाखों रुपए के नकली नोट सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एस.टी.एफ. यूनिट हिसार के इंचार्ज निरीक्षक विजेन्द्र सिंह की टीम ने आज मुकेश पुत्र बनारसी दास वासी किकरालीया जिला हनुमानगढ़, राजस्थान को काबू करके उसकी गाडी में से 5,14,400 रुपये के नकली नोट बरामद किए।

Hissar Letest News In Hindi

एसटीएफ द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी मुकेश ने बताया कि ये नकली नोट उसने अपने दोस्त रवि कुमार वासी चाहरवाला सिरसा जो कि पूर्व में भी नकली नोट छाप कर मार्किट में चलाने के सम्बंध में हिसर शहर थाना पुलिस द्वारा गिरफतार हो चुका है व अजय तथा राहुल वासी सातरोड हिसार के साथ मिलकर तैयार किए।

Hissar Letest News In Hindi

उन्होंने 500/200/100 के नोट तैयार किए हैं। वह यह नकली नोट बाजार में चलाने के लिए लेकर आया था। वो नशीले पदार्थों की खरीद करके उसके बदले में ये नकली नोट प्रयोग करना चाहते थे ताकि शिकायत ना हो। एसटीएफ ने आरोपी को अर्बन इस्टेट थाना पुलिस को आगामी कार्यवाही के लिए सौंप दिया। अर्बन इस्टेट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 489ए, 489बी, 489सी के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आरोपी को पकडऩे वाली टीम में एएसआई सुरेश कुमार, मुख्य सिपाही वीरेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह व जयवीर सिंह आदि शामिल थे।

Hissar Letest News In Hindi

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज