Steve Smith made a huge Ashes record: स्टीव स्मिथ ने बनाया एशेज का बड़ा रिकॉर्ड

0
302

नई दिल्ली। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने लॉडर््स के मैदान पर एशेज सीरीज के तहत इंग्लैंड के खिलाफ खेले ज रहे दूसरे टेस्ट में भी जबरदस्त फॉर्म जारी रखी। स्मिथ जोकि एशेज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने के चलते चर्चा बटोर रहे थे, ने अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक बनाकर एशेज हिस्ट्री का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह रिकॉर्ड है लगातार सात पारियों में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने का। इससे पहले यह रिकॉर्ड माइक हसी के नाम पर था, जिन्होंने लगातार 6 बार 50+ स्कोर बनाया था।
एशेज में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहता है। खास तौर पर अगर पिछले कुछ सालों की उनकी परफार्मेंस देखें तो वह पिछली सात पारियों में चार में शतक लगा चुके हैं। उन्होंने सात पारियों में क्रमश: 239, 76, 102*, 83, 144, 142, 66* रन बनाए हैं।
एशेज में लगातार 50+ स्कोर
7 स्टीव स्मिथ (2017-19)*
6 माइक हसी (2009-10)
5 पीटर मई (1955-56)
5 जॉन एडरिक (1968)
5 ग्राहम गूच (1990-91)
5 माइक हसी (2006)