मेलबर्न। आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से मेलबर्न में शुरू हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे मैच में आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ विवादों में घिरते नजर आए। पहले बल्लेबाजी पर जाते वक्त न्यूजीलैंड के फैंस ने उनके खिलाफ हूटिंग की और फिर वह मैदान पर अंपायर से उलझ गए।
ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ही आॅस्ट्रेलिया टीम विवादों में घिरती नजर आई। इस विवाद की वजह उनके पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ रहे। लंच से ठीक पहले आॅस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे। बल्लेबाजी के दौरान वह फील्ड अंपायर नाइजल लॉन्ग के साथ बहस करते नजर आए।
लंच से कुछ देर पहले स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो दो बार वह फील्ड अंपायर के पास पहुंचे। नील वैगनर की गेंद पर स्मिथ ने कंधे से गेंद को रोका और रन लेने के लिए दौड़े। इस हरकत के बाद अंपायर नाइजल लॉन्ग ने उनको रन लेने से रोका। नियम के मुताबिक बिना शॉट खेलने की कोशिश किए रन लेने के लिए बल्लेबाज नहीं दौड़ सकता है। अंपायर ने जब रन लेने से स्मिथ को रोका तो वह उनसे बहस करने लगे।
शेन वार्न ने दिया स्मिथ का साथ
मैच की कॉमेंट्री कर रहे पूर्व आॅस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न ने स्मिथ का साथ दिया। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान कहा, अंपायर गलत हैं। स्टीव स्मिथ को गुस्सा होने का पूरा हक है क्योंकि नाइजल लॉन्ग ने जो फैसला लिया, वो सही नहीं था। नियम के मुताबिक अगर गेंद शरीर पर आकर लगती है, तो बल्लेबाज को रन लेने का पूरा हक है, चाहे आपने उस पर शॉट खेला हो या नहीं। मुझे यकीन है लंच के वक्त कोई ना कोई जाकर लाइजल लॉन्ग से इस बारे में जरूर बात करेगा।