संजीव कुमार, रोहतक:
युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए भारत के स्टील मैन पहलवान विजेन्द्र सिंह ने आज स्थानीय शीला बाईपास स्थित सृष्टि डेंटल क्लीनिक पर अपना दसवां शक्ति परीक्षण किया। इस शक्ति परीक्षण में उन्होंने युवाओं को अपने अपने दांतों की शक्ति दिखाते हुए एक युवक को अपने दांतों से उठाकर हैरत अंगेज कारनामा किया। इस अवसर पर दंत विशेषज्ञ डॉ. सचिन भारद्वाज ने उनका निरीक्षण किया तथा दांतों की जांच की। ज्ञातव्य रहे कि स्टील मैन पहलवान विजेन्द्र सिंह ने हाल ही में अपने शरीर पर 1550 हथौडे के वार सहकर विश्व रिकार्ड स्थापित किया है।
इस अवसर पर पहलवान विजेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में नशाखोरी बढ?ा एक गंभीर समस्या है। युवाओं को इस प्रवृत्ति से दूर रहने की आवश्यकता है। युवाओं को चाहिये कि वे अपना ध्यान पढ़ाई तथा खेल गतिविधियों में लगायें। उन्होंने कहा कि स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज का निमार्ता है इसलिए युवाओं की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे आगे आकर समाज को एक नई दिशा दें।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.